राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग की
Jan 4, 2024, 17:51 IST
- राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा पत्र
मुरादाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है 22 जनवरी श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
श्याम कृष्ण रस्तोगी ने कहा कि करोड़ों- करोड़ों हिंदुओं के आराध्य श्री राम का भव्य मंदिर 500 वर्ष के बाद, लाखों बलिदान देकर यह दिन देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय पुजारी परिषद मोदी जी से मांग करता है कि इस ऐतिहासिक क्षण के घर की टीवी पर ही साक्षी बनें और उत्सव मनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम