बलात्कार के आरोपित ने महिला अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला

 


कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। ग्वालटोली में महिला अधिवक्ता नेहा दीक्षित पर हुए जानलेवा हमले में घायल होने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज न किये जाने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनरतले नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने पुलिस कमिश्नर फिस पहुंचे। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस कमिश्नर ने ग्वालटोली थाना प्रभारी को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया।

लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रविन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला अधिवक्ता नेहा दीक्षित बलात्कार पीड़िता का केस लड़ रही थीं। जिसमें उन्होंने आरोपित को जेल भिजवाया था। आरोप है कि उसने जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपित ने महिला अधिवक्ता और उनके एक साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनके फ़्रैक्चर हो गया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके बाद मंगलवार को दर्जनों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जिस पर पुलिस आयुक्त ने ग्वालटोली थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap