रामोत्सव 2024:रामनगरी में महिलाओं ने निकाली 'जल कलश यात्रा'
सरयू मैया के तट से श्रीराम लला के मंदिर तक पहुंची यात्रा
अयोध्या, 17 जनवरी: प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बुधवार को महिलाओं ने 'जल कलश यात्रा' निकाली। इसमें लगभग 500 से अधिक महिलाएं शामिल रहीं। बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दूसरा दिन रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर समूचा समाज इस आयोजन से जुड़ गया है।