रामोत्सव 2024: मुख्यमंत्री ने किया निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ
500 कलाकारों के रुकने की होगी व्यवस्था
400 कलाकारों ने निकाली रामोत्सव सांस्कृतिक कला यात्रा
अयोध्या, 14 जनवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान मंगलवार को टेंट सिटी निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ किया। नया बस अड्डा के समीप इसमें 500 कलाकारों के रुकने, खाने, रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने यहां सीता रसोई समेत सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अफसरों को निर्देश दिया कि कलाकारों को यहां हर सुविधाएं मिलें।
साफ सफाई, कंबल आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सीएम ने कलाकारों से भी बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न राज्यों से आए 400 लोककलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। साथ ही टेंट सिटी से हनुमान बाग तक रामोत्सव सांस्कृतिक कला यात्रा निकाली। शुभारंभ अवसर पर अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।