रामोत्सव 2024 : अयोध्या में सोमवार से गूंजेेगी चिन्मयानंद बापू की रामकथा
- 24 मार्च तक 11 कथा व्यास रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर सुनाएंगे रामकथा
अयोध्या, 7 जनवरीः योगी सरकार के निर्देश पर संस्कृति विभाग की ओर से 8 जनवरी से 24 मार्च तक रामकथा होगी। इसी क्रम में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक पहली कथा चिन्मयानंद बापू की होगी। रामकथा पार्क के कागभुसुंडि मंच पर इसका आयोजन होगा। प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक रामायण पर आधारित प्रवचन-व्याख्यान होगा।
जीवन को नई दिशा देते हुए चिन्मयानंद बापू की रामकथा के प्रथम दिन मंगलाचरण होगा, जबकि दि्वतीय दिन शिव चरित्र, तृतीय दिन शिव विवाह, चतुर्थ दिन रामजन्म, पंचम तिथि पर बाल लीला, षष्ठम तिथि पर धनुष भंग व सप्तम तिथि (आखिरी दिन) श्रीराम विवाह उत्सव का आयोजन होगा। 14 जनवरी के बाद 15 जनवरी से मथुरा के महंत देवकीनंदन ठाकुर जी के मुखारबिंदु से रामकथा पर प्रवचन होगा।