पुलिस ने अंतरजनपदीय तीन बाइक चाेर किये गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

 


बाराबंकी, 19 अगस्त (हि.स.)। बाराबंकी थाना रामनगर पुलिस ने तीन अन्तरजनपदीय बाइक चाेराें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें व एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों को जेल भेज दिया है।

रविवार देर रात जब थाना प्रभारी गस्त कर रहे थे तो जफरपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से तीन लोग आते दिखाई दिये। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूली। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम थाना रामनगर के ग्राम मीरपुर निवासी मो0 अहमद उर्फ भूरे, शाबान व रिजवान बताया है। अहमद उर्फ भूरे के पास से एक मोटर साइकिल एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। उनकी निशादेही पर चार मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई। जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी तथा इंजन नम्बर भी बदला हुआ था।

थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि इनका एक गैंग है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में रेकी कर शातिर तरीके से चोरी की घटनाएं कारित करते हैं तथा चोरी की गई मोटर साइकिलों के नंबर प्लेट व इंजन नम्बर बदलकर अंजान लोगों को सस्ते दामों पर बेंच देते हैं। इनके द्वारा मोटरसाइकिलों को भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया गया। सूत्रों का कहना है कि दो दर्जन से अधिक मोटर साइकिलें सूरतगंज क्षेत्र में बेंची गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / विद्याकांत मिश्र