रामनगर पुलिस ने पांच चोरों को दबोचा, 09 बाइक बरामद, महंगे शौक ने बना दिया चोर

 


वाराणसी, 28 मार्च (हि.स.)। रामनगर पुलिस ने जीवनाथपुर ढूंढराज पुलिया के समीप घेराबंदी कर पांच शातिर वाहन चोरों को दबोच लिया। इसमें एक चोर किशोरवय है। पांचों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर चोरी के नौ मोटरसाइकिल बरामद किए। बरामद मोटर साइकिल की कीमत बाजार में लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई। गुरुवार को गिरफ्तार चोरों को मीडिया के सामने पेश किया गया।

डीसीपी क्राइम चंद्रकान्त मीणा ने बताया कि उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम के सदस्य भी वहां पहुंच गए। पुलिस टीम आपस में बातचीत कर रही थी तभी जीवनाथपुर की ओर से दो मोटर साइकिल पर सवार चार संदिग्ध आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का संकेत किया तो चारों बाइक घुमाकर वापस भागे। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें ढुंढराज पुलिया के पास घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने बताया कि वाहन चोरी का है। पुलिस ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ किया तो उनकी निशानदेही पर सात मोटर साइकिल और बरामद हुई और उनका एक किशोरवय साथी भी पकड़ा गया।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में सरगना हासापुर अदलहाट निवासी आजाद सोनकर, अदलहाट शिवपुर निवासी नितेश कुमार मौर्या, गरौड़ी गांव निवासी नूर आलम, राबर्ट्सगंज गुलरहवा बस्ती निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा, किशोरवय चोर हासापुर अदलहाट निवासी करन मिश्र हैं। चोरों ने बताया कि उनका गिरोह वाराणसी और चंदौली जिले के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल उड़ा देते हैं। चोरी के वाहनों के फर्जी कागजात तैयार कराकर आसपास के लोगों को ही बेच देते हैं। इन रुपयों से वे अपने महंगे शौक पूरा करते हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, एसआई जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, अनिल राजपूत, कांस्टेबल दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश