प्राण प्रतिष्ठा : 251 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

 
































मुरादाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। महानगर मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित ओम शिव हरी मनोकामना मंदिर के तत्वावधान में अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार को 251 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकली गई। इसके बाद भव्य रामलीला मंचन मंदिर प्रांगण में हुआ।

ओम शिव हरी मनोकामना मंदिर में पंडित हरिश्चंद्र जोशी ने विधि विधान से कलश पूजन संपन्न कराया। इसके बाद पीतांबर वस्त्रों में तैयार 251 महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर गाजे-बाजे के साथ निकलीं। कलश यात्रा में राम दरबार, बैंड बाजे, ढोल नगाड़े व डीजे शामिल था। बैंड बाजे की धुनों और डीजे पर बज रहे भगवान राम के भजनों पर राम भक्त नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर व जय श्री राम के जयकारे लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/दिलीप