नदी में जल बहाव से छह किलोमीटर मार्ग क्षतिग्रस्त

 


मुरादाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-एक कुलदीप संत ने शनिवार को बताया कि दाे अगस्त की रात्रि में मुरादाबाद के ब्लाॅक मूढ़ापाण्डे में रामगंगा की सहायक नदी में अत्यधिक जल बहाव के कारण नाजरपुर - गोविन्दपुर सम्पर्क मार्ग के छह किलोमीटर तक भीकनपुर सेतु का पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।

अधिशासी अभियन्ता ने आगे बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेतु से आवागमन रोक दिया गया है। फलस्वरूप अक्का डिलारी, नाजरपुर, वीरपुर वरियार (खडग), लोदीपुर वासु एतमाली आबादी का आवागमन दलपतपुर की ओर से गतौरा, गतौरा की मिलक, सुल्तानपुर, गोविन्द्रपुर कलां की आबादी का आवागमन मुरादाबाद मछरिया-लालाटीकर-रौण्डा झोण्डा चौराहे से मनकरा मूढापाण्डे मार्ग की ओर से किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey