अब मेला रामनगरिया में कल्पवासियों को मिलेगा हनुमान जी के दर्शन का लाभ

 


फर्रुखाबाद,27 दिसंबर( हि.स.)। गंगा तट पांचाल घाट के निकट दुर्वासा ऋषि आश्रम के शिव मंदिर परिसर में शनिवार को हनुमान जी महाराज की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही।

प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन के दौरान जय भोले बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी सहित, दीपक गुप्ता, अतुल पांडेय, अक्कू गुप्ता, बृजेश अग्निहोत्री, डॉ. संजीव मिश्रा, आनंद मोहन मिश्रा, विनीत सिंह, कुलदीप सिंह, शिवम दीक्षित, ठाकुर अजय प्रताप सिंह, विक्की ठाकुर, पंडित नन्हेंलाल, आशीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। गौरतलब है यहां कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को अब हनुमान जी के दर्शन का लाभ मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar