मतदाता ही लोकतंत्र का रक्षक, मिलकर करें मतदान : एसडीएम
--लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : बीईओ
--मेजा के परिषदीय विद्यालय में निकली रैली
प्रयागराज, 12 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभा मेजा के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम सभा भटौती के प्राथमिक विद्यालय सुनंदा का पूरा में उपजिलाधिकारी मेजा जयजीत कौर मिश्रा ने मतदाताओं को शपथ दिलाई एवं मतदाताओं को जागरूक किया। तत्पश्चात् रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एसडीएम मेजा ने ग्रामवासियों व मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान सिर्फ़ अधिकार ही नहीं है, बल्कि एक विशेषाधिकार है। हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और हर चुनाव में मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसलिए हम मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएं, दूसरों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने वोट के ज़रिए अपनी आवाज़ बुलंद करें। चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर, हमारे पास अपने राष्ट्र की दिशा को आकार देने, अपने नेताओं को चुनने और अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह ने की।
इसी क्रम में मेजा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कुलभषा खूंटा में “मतदाता जागरुकता और स्कूल चलो अभियान रैली“ के तहत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेजा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता का मतलब सिर्फ़ यह जानना नहीं है कि कब और कहां मतदान करना है, बल्कि यह हमारे वोट के महत्व और हमारे देश के भविष्य पर इसके प्रभाव को समझने के बारे में भी है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर, हमारे पास अपने राष्ट्र की दिशा को आकार देने, अपने नेताओं को चुनने और अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति है। साथ मिलकर, हम अपने लोकतंत्र को मज़बूत कर सकते हैं। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता सम्बंधी शपथ दिलाई।
स्कूल चलो अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और विद्यालय के बच्चों को नई पुस्तके वितरित की। पढ़ाई के लिए जागरूक करते हुए आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन