बहन की रक्षा कौन करेगा, इस नारे पर भाई रूपी छात्राें ने कहा हम करेंगे, हम करेंगे

 














अमेठी, 19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर केपीएस मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक अध्यापिकाओं ने रक्षाबंधन उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा की छात्राएं अपने कक्षा के छात्रों को आरती, चंदन, रोली लगाकर रक्षासूत्र बांधे और छात्रों ने इस पावन पर्व पर छात्राओं का सदैव रक्षा करने का व्रत लिया।

इस पर बहन की रक्षा कौन करेगा, इस नारे पर भाई रूपी छात्राें ने कहा हम करेंगे, हम करेंगे, हम करेंगे और भाइयों की रक्षा कौन करेगा। इस पर बहन रूपी छात्राओं ने उद्घोष किया, हम करेंगे हम करेंगे हम करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बजरंग बहादुर सिंह चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका निशा सिंह द्वारा विद्यालय के प्रबंधक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रमेश बहादुर सिंह, गणित अध्यापक उमेश वर्मा तथा अकाउंटेंट ललित मिश्रा फिजिक्स टीचर दीपक तिवारी को चंदन रोड़ी लगाकर आरती उतारी और राखी बांधी।

इस अवसर पर असेंबली इंचार्ज शिवानी मिश्रा, असिस्टेंट असेंबली चार्ज पूनम त्रिपाठी, डिसिप्लिन इंचार्ज सोनू मिश्रा, हेड अकाउंटेंट सोशल मीडिया इंचार्ज सुचिता पांडेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम इंचार्ज वैदेही तिवारी, क्लास फोर्थ की क्लास टीचर काजल सरोज, क्लास सेकंड की क्लास टीचर अंशिका सिंह, एलकेजी की क्लास टीचर कंचन मोरी, नर्सरी की क्लास टीचर बबीता मिश्रा, असिस्टेंट सोशल मीडिया इंचार्ज अर्चना शर्मा, स्पोर्ट टीचर सुधा सिंह, साइंस टीचर ललित विश्वकर्मा, रेनू सिंह चौहान, अनिल तिवारी, पवन श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश