रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाएं, लगाया तिलक, बांधे रक्षा सूत्र

 




गोरखपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार, गोलघर की ओर से रक्षाबंधन त्यौहार दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव( बाबूजी) के सानिध्य में मनाया गया। परिवार की सभी बड़ी बहनों ने ईश्वर से प्रार्थना कर, भाइयों का सभी कष्ट हर लें व हर खुशी प्रदान करें इस कामना के साथ भाइयों के कलाइयों पर बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में रक्षा सूत्र बांधकर मिष्ठान खिलाकर त्यौहार को मनाया। भाइयों ने बहनों को खूब सारा आशीर्वाद प्यार व भेंट प्रदान किया।

इस अवसर पर इंजी. प्रदीप कुमार (पूर्व रेलवे अधिकारी), (प्रसिद्ध शिक्षा विद) डॉ मनोज कुमार इंजी. रंजीत कुमार, इंजी. संजीत कुमार, डॉक्टर किरण ,अर्चना, निवेदिता, स्मिता, मनीषा, मंजीत कुमार (बाबु), इंजी.अनुभव कुमार, इंजी. प्रखर कुमार, मांगरीश कुमार बाबु, मानित बाबू सहित परिवार के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / राजेश