राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने हनुमत मूर्ति का अनावरण किया
सिद्धार्थनगर, 25 नवम्बर(हि.स.)। जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र के देवगह गांव में शनिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति का अनावरण किया। श्री शुक्ल 18 नवंबर से चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ कार्यक्रम के आठवें दिन पहुंचे थे।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल का बांसी के विधायक राजा जयप्रताप सिंह, पूर्व विधायक सतीश द्विवेदी, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने स्वागत किया गया। राज्यपाल श्री शुक्ल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर नव निर्मित मंदिर में हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति अनावरण का कार्य करने के उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन कुंड में आहुति भी डाली।
इस मौके पर राज्यपाल श्री शुक्ल ने गाँव में आमजन के सहयोग से सुन्दर मन्दिर के निर्माण के लिए संयोजक दीनबंधु शुक्ल सहित सभी सहयोगियों व ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा बनवाए गए मंदिर में एक व्यक्ति का नाम होता है, जिससे अंहकार का बोध होता है। सर्व समाज के सहयोग से बनाए गए मंदिर में समरसता का बोध होता है। उन्होंने मन्दिर के बाहर स्थापित मूर्तियों की सुरक्षा हेतु मन्दिर के बाहर गेट लगाने का भी सुझाव दिया। स्थानीय पुलिस फोर्स द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/राजेश