राज्य कर विभाग मुरादाबाद जोन जीएसटी पंजीकरण और टीडीएस संग्रह में प्रदेश में अव्वल

 


मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य कर विभाग मुरादाबाद ने जीएसटी संग्रह के बाद जीएसटी पंजीकरण और टीडीएस संग्रह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने शनिवार को बताया कि काफी दिनों बाद ऐसा हुआ है कि तीनों श्रेणियों में मुरादाबाद जोन ने प्रदेश में सभी जोन को पीछे छोड़ा है। मुरादाबाद जोन को नवंबर माह में तीन करोड़ 37 लाख टीडीएस संग्रह मिला है। इसी प्रकार केंद्रीय जीएसटी को भी मुरादाबाद जोन से स्टेट जीएसटी के बराबर धन मिला है। दोनों का टीडीएस संग्रह सात करोड़ 27 लाख हो गया है। मुरादाबाद जोन ने 87.34 प्रतिशत टीडीएस संग्रह कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश में दूसरा स्थान कानपुर को मिला है। कानपुर ने 85.90 प्रतिशत टीडीएस हासिल किया है। टीडीएस प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए जीएसटीआर 7 के तहत जमा करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल