राज्यमंत्री ने किया राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का शिलान्यास

 


बाराबंकी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को घटमापुर गांव के निकट राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का शिलान्यास किया।

दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज-सुबेहा मार्ग पर घटमापुर गांव के निकट करीब 50.92 लाख की लागत से यह चिकित्सालय बनेगा। आधार शिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि दरियाबाद को एक आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है। सरकार आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। नए स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का संचालन शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ होगा। इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के अलावा राकेश लोधी, शिवमोहन वर्मा, देवानंद मिश्र, सोनू सिंह, संतोष पाण्डेय, रामानंद शुक्ल, सुरेंद्र मिश्र, रूपेश प्रताप सिंह लकी, रवींद्र शुक्ल, प्रदीप सिंह और श्रीकांत मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी