राजगीर मिस्त्री ग्रिल लगाते समय छत से गिरा, मौत
वाराणसी, 14 अक्टूबर(हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में सोमवार को दो मंजिला भवन के छत की दीवार में ग्रिल लगाते समय एक राजगीर मिस्त्री 30 फीट नीचे गली में गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते ही एसीपी कैंट और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
टकटकपुर में सेवानिवृत आबकारी इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव के भवन में निर्माण कार्य चल रहा है। लालपुर पांडेयपुर के मड़वा निवासी विनय कुमार (35) पुत्र पांचू अजय श्रीवास्तव के मकान में दिवार और ग्रिल लगाने का कार्य दो मजदूरों और एक मिस्त्री राजगीर के साथ कर रहा था। आज पूर्वाह्न में वह दिवार में मजदूरों की मदद से ग्रिल लगा रहा था। इसी दौरान वह फिसल कर नीचे गली में सिर के बल गिर पड़ा। हादसे में विनय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर विनय की पत्नी और बेटा रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने पूछताछ के बाद राजगीर मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी कैंट ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी