योग शपथ अभियान में उप्र राजभवन ने बनाया विश्व कीर्तिमान

 


गिनीज वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने राज्यपाल को सौंपा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र

12 विश्वविद्यालयों को कुलाधिपति ने दिया प्रशस्ति पत्र

लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को योग शपथ अभियान में 25 लाख,93 हजार, 276 लोगों ने योग प्रतिज्ञा लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि एडज्यूडीकेटर कुमारी आयनी तूरबली ने राज्यपाल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए इसे एक अद्भुत तथा शानदार उपलब्धि बताया। इस उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड के लंदन एवं जापान स्थित कार्यालय से सराहना व्यक्त किये जाने की भी जानकारी दी। इस अवसर पर आयनी तूरबली ने राजभवन से मिले सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्हें राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर योग प्रतिज्ञा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विश्वविद्यालयों को कुलाधिपति ने प्रशस्ति पत्र वितरित किया। इन विश्वविद्यालयों में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, डॉ. ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ, महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज,डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा,डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी शामिल रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जब हम किसी भी कार्य के प्रति संकल्पित होते हैं तथा खुद पर भरोसा रखते हैं तो वह कार्य संपन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक परिणाम के लिए साथ में मिलकर कार्य करना आवश्यक होता है। उन्होंने किसी भी कार्य की सफलता के लिए टीम वर्क की आवश्यकता बताई और कहा कि टीम बनाते वक्त टीम के सदस्यों की विशेषज्ञता का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है।

राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शत-प्रतिशत शपथ ग्रहण किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों से उन्होंने योग दिनचर्या के बारे में जाना तथा नियमित योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की समस्याओं को जाने तथा उनका उचित समाधान कर उन्हें योग के माध्यम से स्वस्थ बनने हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ.पंकज एल.जॉनी, विश्वविद्यालय के कुलपति तथा उनकी टीम, राजभवन के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश