रेलवे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल सेमीफाइनल में
- विद्युत विभाग की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट,रेलवे सुरक्षा बल ने 52 रन से मैच जीता
वाराणसी, 28 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रेलवे सुरक्षा बल ने विद्युत सामान्य को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। रेलवे सुरक्षा बल ने टॉस जीतकर कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाएं। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से संतोष यादव ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 बॉल पर 48 रन, शेषनाथ यादव ने एक चौके और तीन छक्के की मदद से 25 बॉल पर 38 रन और जावेद अहमद ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से 22 बल पर शानदार 51 रन बनाए। विद्युत विभाग की तरफ से रोशन ने चार ओवर में 32 रन देखकर तीन विकेट, रमेश यादव ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट तथा नीरज ने एक विकेट लिया। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत विभाग की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। रेलवे सुरक्षा बल 52 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से सुमित ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट, संतोष ने 2.1 ओवर में 13 रन लेकर तीन विकेट, सतीश चंद्र ने एक ओवर में तीन रन देकर के दो विकेट तथा जावेद और इंद्रजीत ने एक-एक विकेट लिए। 22 बॉल पर शानदार 51 रन बनाने वाले रेलवे सुरक्षा बल के जावेद को पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार 29 जनवरी सोमवार को प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कार्मिक और वाणिज्य विभाग के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात