रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों काे थमाया नाेटिस
उरई, 5 नवंबर (हि.स.)। कोंच तहसील क्षेत्र में बुधवार दोपहर आरपीएफ झांसी की टीम ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किए और भविष्य में रेलवे की जमीन पर किसी भी प्रकार का स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी।
आरपीएफ एसआई जयपाल सिंह और जेई विवेक दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम कोंच पहुंची। उन्होंने रेलवे की जमीन पर किए गए स्थायी और अस्थायी कब्जों की गहन जांच की। टीम ने मौके पर ही पक्के निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस थमाए, जिसके बाद अवैध कब्जाधारियों में अफरातफरी मच गई। कई लोग तुरंत अपना सामान समेटने लगे और अपने अस्थायी निर्माण हटाने में जुट गए। एसआई जयपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि रेलवे संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा