नई वंदे भारत ट्रेन का सांसद समेत रेलवे अधिकारी स्वागत करेंगे
कानपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जनपदवासियों को एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। जो कि आयोध्या से वाया कानपुर सेन्ट्रल होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी।
नई वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसका स्वागत कानपुर सेन्ट्रल में सांसद,विधायक व रेलवे अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ करेंगे।
कानपुर सेन्ट्रल में शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए स्टेशन डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या धाम से चलने वाली पांच नई वंदे भारत ट्रेन व दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें कि नई वंदे भारत ट्रेन जो कि अयोध्या धाम से चलकर वाया कानपुर सेन्ट्रल होते हुए आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। जिसका हम कानपुर सेन्ट्रल में स्वागत करते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी, कानपुर देहात सांसद देवेंद्र सिंह भोले व अन्य जनप्रतिनिधि समेत स्कूली बच्चें भी नई वंदे भारत ट्रेन के स्वागत कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/राजेश