युवती ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लगाया 14 लाख ठगने का आरोप, केस दर्ज
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोरा की मिलक निवासी युवती ने पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी को दिए शिकायती पत्र में थाना डिलारी क्षेत्र निवासी दो सगे भाइयों ने बिहार के युवक के साथ रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 14 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। मामले में डीआईजी ने थाना पुलिस को युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने बुधवार को तीन नामजद आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोरा की मिलक निवासी महक सैफी की तहरीर पर पुलिस ने डिलारी के गांव ढकिया मूलाबान निवासी शहवाज, उसके भाई सरफराज और बिहार के सहरसा निवासी आशीष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट में महक ने बताया कि शहवाज उसकी छोटी बहन को ट्यूशन पढ़ाने आता था, जिससे उससे परिवार की जान पहचान हो गई। शहवाज ने एक दिन महक से कहा कि वह रेलवे में नौकरी लगवा देगा। उसने आशीष कुमार से भी मिलवाया। इसके बाद शहवाज, उसके भाई सरफराज और आशीष कुमार ने 14 लाख ले लिए। धनराशि 4 लाख कैश और शेष आनलाइन दी गई। महक सैफी के अनुसार यह पैसों का लेनदेन जनवरी 2022 में हुआ। रकम लेने के बाद तीनों
आरोपितों ने नौकरी के फर्जी दस्तावेज बनाकर पीड़िता को दे दिए। लेकिन जब रकम देने के आठ माह बाद तक नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने आरोपितों से रकम वापस मांगनी शुरू कर दी। दबाव बनाने पर आशीष ने पीड़िता के पिता के नाम से अलग-अलग तीन चेक दिए, जिन्हें बैंक में लगाने पर पता चला कि पैसे ही नहीं है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि के अनुसार पैसे वापस मांगने पर आरोपितों ने जान मारने धमकी देनी शुरू कर दी।
थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि डीआईजी के आदेश के बाद पीड़िता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं और जांच की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण