बरसाना की लड्डू होली: भीड़ के दबाव में मंदिर की रेलिंग टूटी, 10 श्रद्धालु घायल

 


मथुरा,17 मार्च (हि.स.)। बरसाना में लड्डू होली के दौरान भीड़ के दबाव में मंदिर की रेलिंग टूट गई। हादसे में करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। बरसाना में रविवार को आयोजित लड्डू होली मनाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आये थे। मंदिर प्रांगण खचाखच भरी भीड़ बेकाबू हो गयी। दबाव बढ़ने से मंदिर की रेलिंग टूट गई और एक के ऊपर एक कई श्रद्धालु गिर गए। हादसे में करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए। आनन फानन उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई। उल्लेखनीय है कि लड्डू होली में प्रसादी स्वरूप लड्डू लुटाए जाते हैं, जिन्हें लूटने के लिए श्रद्धालु टूट पड़ते हैं। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

लाड़लीजी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई

विश्वविख्यात लठामार होली की पूर्व संध्या पर लाड़लीजी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई। इसको देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। लड्डू होली को लड्डू प्रसाद के रूप में पंडे द्वारा कई टन लड्डू लुटाए गए। लड्डू प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालुओं ने जमकर इन्हें लूटा।

प्रसाद खाने से श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग के शिकार न हों इसके लिए एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवस्तव ने मंदिर समिति के सदस्य प्रवीण गोस्वामी से बाहरी लड्डू प्रसाद को रोकने की सहमति मांगी। इस पर मंदिर रिसीवर ने भी ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसडीएम को अपनी सहमति दी। इससे पहले एसडीएम ने कस्बे की चुनिंदा दुकानों से ही लड्डू लाने की अपील भी श्रद्धालुओं से की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/बृजनंदन