प्रतापगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी, लोगों ने किया स्वागत

 


प्रतापगढ़, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा प्रतापगढ़ पहुंची तो राहुल गांधी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रतापगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। राहुल को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। खुली जीप के ऊपर खड़े होकर राहुल लोगों का अभिवावादन स्वीकार कर रहे हैं।

यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ट नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद है। यात्रा प्रतापगढ़ से लालगंज सांगीपुर होते हुए अमेठी पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन/राजेश