अभ्यर्थियों, मोची, रेलवे यूनियन से मिले राहुल गांधी

 


लखनऊ, 26 जुलाई(हि.स.)। सुलतानपुर में कोर्ट परिसर से लखनऊ के लिए निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रास्ते में नीट परीक्षा अभ्यर्थियों से मुलाकात की। अभ्यर्थियों को राहुल गांधी ने आश्वस्त किया कि वह उनकी आवाज उठाते रहेंगे। राहुल गांधी ने रेलवे रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के लोगों से भी मुलाकात की और उनके प्रदर्शन के कारण की जानकारी की।

लखनऊ के रास्ते में एक मोची परिवार के पास नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ठहरे और मोची परिवार से वार्ता की। कुछ मिनटों की बातचीत के बाद राहुल गांधी ने खुद भी जूतों पर हाथ आजमाया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, आराधना मिश्रा मोना उनके साथ दिखायी पड़े। राहुल गांधी ने इसी बीच वर्मा ढाबा पर कुछ समय बिताया और हल्का नाश्ता भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश