उप्र: राहुल गांधी और अखिलेश यादव 10 मई को करेंगे संयुक्त जनसभा
May 7, 2024, 14:37 IST
लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव 10 मई को कन्नौज और कानपुर में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हीं के समर्थन में राहुल गांधी जनसभा के जरिए वोटरों को लुभायेंगे। कन्नौज में 10 मई को दोपहर एक बजे दोनों नेताओं की संयुक्त जनसभा होगी।
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि 10 मई को ही अपराह्न 3.00 बजे कानपुर में कांग्रेस एवं इंडी प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश