राहुल-अखिलेश जितनी सभा करेंगे, भाजपा को उतना ज्यादा फायदा होगा

 


अमरोहा में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमरोहा में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज अमरोहा में सार्वजनिक बैठक करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, चुनाव में हर गठबंधन को और हर नेता को कोई भी जनसभा, महासभा करने का अधिकार होता है लेकिन वहां कल प्रधानमंत्री मोदी ने विजय की ढोलक बजा दी है। हम बहुत बड़े अंतर से अमरोहा सीट जीतेंगे...ये जितनी सभा करेंगे, भाजपा को उतना ज्यादा फायदा होगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि 2014 में हमारी विजय हो चुकी है। 2024 में 2014 का रिकार्ड बड़े अंतर से तोड़ेंगे। सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी। कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनकी एक सभा से हमारा एक लाख वोट बढ़ जायेगा हम तो चाहेंगे राहुल गांधी पूरा देश छोड़कर उत्तर प्रदेश में सभा करें और हमारा वोट बढ़ता रहे। वह जितनी सभा करेंगे हमें उतना अधिक फायदा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित