रजिस्ट्री आफिस को कलेक्ट्रेट परिसर में वापस लाने के लिए कलम बंद हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

 
















- उप निबंधक कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पुनः स्थापित होने से आम जनता और अधिवक्ताओं के लिए सुविधाजनक होगा : अभय ठाकुर

मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के उप निबंधक कार्यालय (रजिस्ट्री आफिस) को कलेक्ट्रेट परिसर में वापिस लाने के लिए आज दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष अशोक सक्सेना के नेतृत्व में अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहकर न्यायिक कार्य से विरत रहे और प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ज्ञापन सौंपा।

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव ने अभय ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि उपनिबंधक कार्यालय जनपद मुरादाबाद के कचहरी परिसर में सिविल कोर्ट की भूमि पर लगभग विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से संचालित चला आ रहा था परंतु किन्हीं कारणों से अनावश्यक रूप से उप निबंधक कार्यालय को जनपद मुरादाबाद के एमडीए कॉलोनी में स्थित एक व्यावसायिक परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि उस व्यावसायिक परिसर का किराया 1,37410 रुपए प्रति माह राज्य सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से अदा किया जा रहा हैं। यह किराया हमारी राज्य सरकार पर बेवजह बोझ है। इसमें आम जनता एवं वृद्ध जनों और वरिष्ठ नागरिकों तथा अधिवक्ताओं, टाइपिस्टों, कातिबों व स्टाम्प वेंडर्स आदि मुरादाबाद जनवासियों का भी अहित हुआ है।

ज्ञापन में आगे कहा कि एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2019 से लगातार विभिन्न माध्यमों से स्थानीय स्तर पर मांग की जाती रही है । इस बावत कई अनुरोध पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं, परंतु आज तक उप निबंधक कार्यालय को कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर में स्थापित नहीं किया गया है। उप निबंधक कार्यालय अगर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कर दिया जाता है, तो आम जनता, अधिवक्ताओं और उपरोक्त सभी पीड़ित लोगों को अत्यंत सुविधाजनक होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम