अमिताभ ठाकुर ने 90 प्रतिशत दिव्यांग पर गैंगस्टर लगाने पर उठाए सवाल
मेरठ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मेरठ पुलिस द्वारा 90 प्रतिशत दिव्यांग शाहिद हुसैन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से शिकायत करके इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मेरठ पुलिस की कारगुजारी की शिकायत की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि 12 जून 2013 की सीएमओ मेरठ द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के अनुसार शाहिद हुसैन का बायां व दायां पांव तथा दाहिना हाथ 90 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आता है। इस स्थिति में वह स्वयं अपने पैरों पर चल फिर भी नहीं पाता। इसके बाद भी थाना भावनपुर पुलिस ने पहले शाहिद को गोवध का आरोपित बना दिया और उसी मुकदमे के आधार पर अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि शाहिद हुसैन के दिव्यांगता प्रमाणपत्र से यह पूरी तरह स्पष्ट है कि वह किसी भी परिस्थिति में इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसके बाद भी पुलिस द्वारा उन पर इस प्रकार की करवाई किया जाना घोर निंदनीय और आपत्तिजनक है। उन्होंने डीजीपी से इस मामले में जांच करके शाहिद को न्याय दिलाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित