पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को हटाने की मांग को लेकर अधीनस्थों ने मोर्चा खोला
मुरादाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को हटाने की मांग को लेकर सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित विभागीय कर्मचारियों ने उनके खिलाफ तीसरे दिन भी विरोध जारी रहा। कर्मचारियों ने गुरुवार को विरोध करते हुए मुख्य अभियंता के समक्ष अपनी बातें रही। मुख्य अभियंता ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए एक दिन का समय मांगा है।
अधिशासी अभियंता के तबादले की मांग को लेकर कुछ अभियंताओं व कर्मियों ने आज भी कार्य बहिष्कार भी किया। गुरुवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने नारेबाजी करते हुए कांठ रोड स्थित मुख्य अभियंता से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता का अधीनस्थों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey