पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक जुट कर्मचारी
बरेली, 11 दिसम्बर (हि.स.) । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सिंचाई संघ में अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिंचाई कर्मचारी संघ नें मणिनाथ स्थित सिचाई कार्यालय पर पुरानी पेंशन को लेकर अपने स्वर तेज किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया। इस बीच संजीव महरोत्रा ने कहा कि हमे आपसी मतभेद भुला कर चट्टानी एकता दर्शाने की जरूरत है पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और नए कर्मचारियों खास कर युवाओं को घर घर पुरानी पेंशन के लिए तैयार करना होगा।
वहीं संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा की पुरानी पेंशन की बहाली की मांग देश के हर कर्मचारी और शिक्षक की मांग बन चुकी है और इस लड़ाई को और तेज़ी से लड़ा जाएगा। संघ के अध्यक्ष विमल कुमार ने सिंचाई संघ की पांच मांगों को लेकर हर स्तर की लड़ाई का आह्वान किया उन्होंने सरकार और उच्च अभियंताओं द्वारा की जा रही उपेक्षा और उत्पीड़न के खिलाफ धरना हैं जो आगे भी जारी रहेंगा।
कार्यक्रम में लाल गंगवार, उमा कांत शर्मा, राकेश सिंह,प्रदीप सक्सेना,ठाकुरदास मोहम्मद अतहर,अंशु उपाध्याय विजय पाल मोरया राम दास नरेंद्र पाल,गंगा राम कुलदीप सिंह प्रदीप सक्सेना भानु प्रताप अरुण यादव आदि मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन