विकास मॉडल के रूप में जाना जाएगा फूलपुर लोकसभा : प्रवीण पटेल

 


प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण पटेल ने कहा कि देश में विकास कार्य की जो योजनाएं चलाई गईं, उसका परिणाम आज देश की तरक्की में स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि फूलपुर लोकसभा विकास मॉडल के रूप में जाना जायेगा।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि सहसों में जनसम्पर्क के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रवीण पटेल ने जनता के सामने अपने संसदीय क्षेत्र को विकसित बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारा देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बन रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति गरीबों के घर तक बीजेपी की हर योजना पहुंची है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा दुनिया ने माना है। आज फिर एक बार नरेंद्र मोदी ही देश की बागडोर संभालें, ये देश की जनता भी चाहती है।

प्रवीण पटेल ने कहा कि जीत हासिल करने के बाद वे लोकसभा फूलपुर को आदर्श लोकसभा के रूप में विकसित करेंगे। इस दौरान प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी पटेल सहित सहसों ब्लॉक प्रमुख गीता सिंह, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह, गप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश