पीयू की बीएससी परीक्षाएं 6 जनवरी से, पीजी की 7 जनवरी से शुरू होंगी
जौनपुर,22 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के महाविद्यालयों के विद्यार्थी एलएलबी और एमएड परीक्षाओं के लिए आज (सोमवार) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। बीएससी की परीक्षाएं 6 जनवरी से, जबकि एमकॉम की 6 जनवरी से, एमए की 7 जनवरी से और एमएससी की परीक्षाएं 8 जनवरी से शुरू होंगी। इस संबंध में सोमवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, बीपीएड, बीपीई, बी लिब, बीएससी कृषि, एमएससी कृषि आदि पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। इसके लिए पोर्टल को सक्रिय कर दिया गया है। इन विषयों के लिए परीक्षा फॉर्म सोमवार तक स्वीकार किए जाएंगे।प्रथम चरण में, सभी महाविद्यालयों को संबंधित पाठ्यक्रमों, विषयों और पेपर का सही चयन आज मध्य रात्रि 12 बजे तक अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। यह सुनिश्चित करना महाविद्यालयों की जिम्मेदारी है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जनवरी से शुरू करने की तिथि तय की है। ये सभी परीक्षाएं लगातार चलेंगी और दो पेपरों के बीच कोई अंतराल नहीं होगा।इसी प्रकार, स्नातकोत्तर (एमए) के सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जनवरी से कराने की तैयारी है। एमएससी सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से शुरू होंगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम जारी किया है। एमकॉम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 6 जनवरी से शुरू होंगी।ये सभी परीक्षाएं मूल रूप से दिसंबर में होनी थीं। हालांकि, समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हो पाने के कारण परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकी थीं। काफी प्रयासों के बाद समर्थ पोर्टल पर
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव