पृथ्वीराज चौहान स्मारक के लिए चयनित स्थान पर रखी हनुमान मंदिर जी की प्रतिमा, क्षत्रिय समाज में आक्रोश
हाथरस, 20 दिसंबर (हि.स.)। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग स्थित जैतई तिराहे पर अज्ञात लोगों ने क्षत्रिय सम्राट महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रस्तावित प्रतिमा स्थल पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। इस घटना से क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और तहसीलदार ने प्रतिमा को हटवा दिया।
यह स्थल हाल ही में आगरा अलीगढ़ हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान तैयार किया गया था। क्षत्रिय समाज ने हाईवे किनारे जैतई तिराहे पर महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना के लिए एक त्रिकोणीय स्थल छोड़ने की मांग की थी। निर्माणदायी संस्था ने इस मांग को स्वीकार करते हुए स्थल को सुरक्षित रखा था। इसी बीच, बीती रात घने कोहरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने इस स्थल पर लगभग साढ़े तीन फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा रख दी। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों और समाज के सदस्यों को इसकी जानकारी हुई, तो वे हैरान रह गए।
इस घटना को लेकर करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिकरवार, विक्की ठाकुर, ठाकुर दिनेश कुमार सिकरवार सहित अन्य लोगों ने इसे दुर्भावनापूर्ण कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि यह स्थल विशेष रूप से महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के लिए छोड़ा गया था, और बिना अनुमति प्रतिमा रखना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है।
क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्थल की गरिमा बनाए रखते हुए महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा भी स्थापित कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। तहसीलदार हेमंत चौधरी और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को हटवाकर निरीक्षण भवन में रखवा दिया। एसडीएम मनीष चौधरी एवं प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना