मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं: जिला निर्वाचन अधिकारी
मीरजापुर, 06 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त बूथों का जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन से भौतिक सत्यापन कराया। कतिपय मतदेय स्थलों पर कुछ कमियां पाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया। कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मतदये स्थलों पर पाई गई कमियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है।
सूची के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप सभी न्यूनतम एएनएफ की सुविधा एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित कराते हुए उसकी फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पेयजल के लिए विशेष व्यवस्था के साथ छाया, शौचालय, व्हीलचेयर, मतदान कक्ष में खिड़कियों आदि के फर्नीचर आदि सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित विद्यालयों का सत्यापन करा लें। इसी प्रकार जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों व पंचायत भवनों में मतदेय स्थल बनाए गए हैं, उनसे सम्बन्धित जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यापन कराते हुए सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश