आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंग रेप मामले में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

 


वाराणसी, 04 जनवरी (हि.स.)। बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए गैंग रेप मामले को लेकर महिला कांग्रेस भी मुखर है। गुरुवार को नदेसर डाकघर के पास जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव व महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में जुटी कार्यकर्ताओं ने गैंग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार की चुप्पी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए 60 दिन के बाद मुकदमा दर्ज होने पर सवाल भी उठाया। प्रदर्शन के बाद महिला कार्यकर्ताओं ने डाक के माध्यम से चूड़ी भेज कर विरोध दर्ज कराया। इसमें पूनम कुंडु, चंद्रकला पुष्कर, मीना,आशा देवी,सीमा पटेल,सोनी देवी,आरती विश्वकर्मा,नसीमा आदि शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश