लखनऊ में बोतल से लेकर शराब दुकान खुलने तक विरोध प्रदर्शन
Mar 29, 2025, 21:31 IST
लखनऊ, 29 मार्च (हि.स.)। लखनऊ में एक बोतल पर एक बोतल फ्री आफर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध किया तो दूसरी ओर नजूल की जमीन पर शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सदर क्रॉसिंग पर स्थित देशी शराब की दुकान का आवंटन निरस्त कर दिया। आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि आवंटन निरस्त होने वाली दुकान का एक बार फिर से आवंटन होगा। वहीं लॉटरी में 6 दुकानें आवंटित नहीं हो पाई थीं, ऐसी दुकानों का फिर से ई-लॉटरी से आवंटन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र