दो जेलकर्मियों का प्रमोशन, हेड जेल वार्डर पद पर पदोन्नति

 


मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उप्र लखनऊ एवं वरिष्ठ अधीक्षक केन्द्रीय कारागार वाराणसी के आदेश से जिला कारागार मीरजापुर पर तैनात दो जेल वार्डरों की पदोन्नति हेड जेल वार्डर के पद पर की गई।

जेल अधीक्षक डॉ राजेन्द्र प्रताप चौधरी एवं जेलर अरुण कुमार मिश्र ने पदोन्नत हेड जेल वार्डर शमीम अहमद एवं चिन्तामणी यादव को स्टार एवं वैजेज धारण कराया। दोनों हेड जेल वार्डरों को जेल अधीक्षक एवं जेलर ने शुभ कामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उप कारापाल विजय शंकर दूबे, कनिष्ठ सहायक राजेश्वर कुमार पाण्डेय, निमेश कुमार एवं हेड जेल वार्डर विनोद कुमार पाण्डेय, जेल वार्डर प्रवीण सिंह एवं आनन्द प्रकाश दूबे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित