परियोजना प्रबंधक को फटकार, विंध्य कारिडोर की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज

 


मीरजापुर, 16 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने परियोजना प्रबंधक को फटकार लगाई। कार्यदायी संस्था को अधिक टीमें लगाकर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

कोतवाली गली से होते हुए मंदिर प्रांगण और फिर पुरानी वीआईपी मार्ग का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। कोतवाली गली में सड़क के दोनों तरफ बने फुटपाथ पर पत्थर का कार्य बहुत ही धीमे गति से होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम निर्देशित किया कि अधिक टीमें लगाकर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अंडर ग्राउंड बिद्युतीकरण में बाहर निकले हुए तारों को ठीक कराएं और जगह-जगह खड़े किजली के खंभों को शीघ्र हटाए।

उन्होेंने दुकानदारों से कहा कि दुकान के सामने प्लास्टिक न लगाएं, एक तरह और एक रंग की ढाई फीट की छावनी बनवा कर दुकान के सामने लगाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अभियंता विद्युत, परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण