जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर साझा की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति रिपाेर्ट

 


औरैया, 20 जनवरी (हि. स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि 6 फरवरी तक मतदाताओं से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी, जबकि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसके पश्चात निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त कर छह मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 31 जनवरी (शनिवार) और 1 फरवरी (रविवार) को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बीएलओ द्वारा नए नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने और संशोधन संबंधी फार्म-6, 7 व 8 आवश्यक दस्तावेजों सहित पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस जारी कर सुनवाई के​ लिए बुलाया जा रहा है, जिससे एएसडी एवं अपात्र मतदाताओं को सूची से हटाया जा सके। बैठक में राजनैतिक दलों से अधिकाधिक नवयुवकों का पंजीकरण कराने और संशोधन फार्म उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार