बीएचयू के शोध छात्र पर प्रोफेसर ने फेंका झूठा समोसा, कुलपति से शिकायत
वाराणसी, 01 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने शोध छात्र के उपर झूठा समोसा फेंक दिया। आरोप है कि प्रोफेसर ने छात्र को अपशब्द भी कहा। प्रोफेसर के बर्ताव से मौजूद छात्र भी स्तब्ध रह गए। पीड़ित छात्र ने इसकी लिखित शिकायत कुलपति से की है। छात्र ने शिकायत की प्रति प्रॉक्टोरियल ऑफिस में भी दिया है। घटना को लेकर छात्र सोशल मीडिया में भी आक्रोश जता रहे है। मामला 30 मई का है।
आयुर्वेद संकाय के रचना शरीर विभाग में जेआरएफ और एसआरएफ के लिए साक्षात्कार चल रहा था। इसमें विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसरों के साथ शोध छात्र भी शामिल हुए। शोध छात्र शिवम कुमार साक्षात्कार में शामिल हुआ। साक्षात्कार के बाद सभी नाश्ता पानी कर रहे थे। इसी दौरान शिवम सबकी फोटो अपने मोबाइल से खींच रहा था। यह देख समोसा खा रहे प्रोफेसर नाराज हो गए। प्रोफेसर ने समोसा शिवम के ऊपर उछाल दिया। यह देख मौजूद अन्य शिक्षकों ने भी विरोध किया तो आरोप है कि प्रोफेसर ने अपशब्द बोल दिया। प्रोफेसर के बर्ताव से आहत शोध छात्र ने शिकायती पत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा। इस मामले में कोई कार्रवाही न होने से छात्र नाराज है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश