पूस माह की बारिश से उत्पादन दोगुना होने की उम्मीद
हमीरपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और घना कोहरे से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इससे बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलवार की रात गरज चमक के साथ हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश रबी की सभी फसलों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। विशेष कर असिंचित क्षेत्र की फसलों के लिए बारिश रामबाण है। वहीं बारिश से गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की आफत आ गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक बारिश हो सकती है। बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई गई है। मंगलवार की रात मुख्यालय सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड में और इजाफा हो गया। वहीं बारिश से असिंचित क्षेत्र की फसलों के लिए बारिश रामबाण है।
कहावत है कि अगहन चौगुना, पुसै दून, माघ सवाई,फागुन सून। मतलब अगहन की बारिश से उत्पादन चौगुना, पूस की बारिश से दोगुना, माघ की बारिश से सवाई तथा फागुन मास की बारिश से सब कुछ चौपट हो जाता है। इस लिहाज से बारिश के बाद फसलों से दुगना उत्पादन की आस बंधी है। बारिश से किसान खुश है। उधर सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत के गौशालाओं में बंद बेसहारा गोवंश के लिए छाया के पुख्ता इंतजाम न होने से रात में हुई बारिश में गोवंश खुले आसमान के नीचे भींगकर ठिठुरते रहे। कई जगहों पर गोवंश के बीमार होने तथा मरने की भी खबरें हैं। लेकिन जिम्मेदार इस प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंकुर सचान ने बताया कि बीमार गोवंश का उपचार कराया जा रहा है। मरने की खबरें बेबुनियाद है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश