योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता: आर.के. सिंह
कानपुर,01 फरवरी (हि.स.)। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जनहित के विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। यह बात गुरुवार को नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण गुणवक्तापूर्ण एवं समयबद्ध सुनिश्चित कराया जाएगा। अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं हमारी प्राथमिकता में रहेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जनहित के विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जाएगा।
श्री सिंह 2010 बैच के अधिकारी है जो मूलतः उत्तर प्रदेश के अयोध्या के निवासी है तथा कई महत्वपूर्ण पदों में कार्यरत रहे है। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर मुरादाबाद व गाजियाबाद में कार्य किया, वर्तमान समय में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण गाजियाबाद के पद पर कार्यरत थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन