देवरिया में विषाक्त भोजन पर प्रधानाचार्य निलंबित

 




देवरिया, 7 अगस्त (हि.स.)। जय प्रकाश नरायण सर्वोदय विद्यालय, मेहरौना में विषाक्त भोजन करने पर एक छात्र की मौत हो गई। वहीं आज प्रधानाचार्य का निलम्बित कर दिया गया। जय प्रकाश नरायण सर्वोदय विद्यालय, मेहरौना में विषाक्त भोजन सात अगस्त को हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चिकित्सारत छात्र शिवम यादव (15 ) पुत्र सदानन्द यादव, निवासी भैसहिया रामनगर, तहसील फरेंदा, जनपद महराजगंज के निवासी की मौत हो गई। प्रधानाचार्य प्रभारी सूर्यकांत राय को निदेशक समाज कल्याण के निर्देश पर निलम्बित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / दिलीप शुक्ला