प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावित वाराणसी दौरा,सीपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

वाराणसी,04 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के संभावित आगमन की तैयारी का निरीक्षण करने के साथ पुलिस लाइन की साफ सफाई एवं सुंदरीकरण के कार्य का अवलोकन किया और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उधर,प्रधानमंत्री मोदी के मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर से पंडाल बनाने के लिए टेंट का सामान पहुंच गया है। इसे लगाने का काम भी हो रहा है। जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जनसभा के लिए भूमि का सीमांकन किया जा रहा हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के साथ प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को अन्तिम रूप दे चुके है। सभास्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जनता को पंडाल में अपनी जगह बैठाने, मंच पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, पेयजल, टॉयलेट तथा गर्मी के दृष्टिगत ओआरएस पैकेट्स की समुचित व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री का दौरा 11 अप्रैल को प्रस्तावित है। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी