प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कार्यकर्ताओं में हर्ष

 




-नीचीबाग कार्यालय पर कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की थाप पर थिरके

वाराणसी, 02 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार शाम अपनी पहली लिस्ट जारी की है। वाराणसी से उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा होते ही स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। नीचीबाग स्थित पार्टी के कार्यालय के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से पहली बार 2014 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। तब आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल (अब दिल्ली के मुख्यमंत्री) ने चुनाव में मोदी जी के खिलाफ चुनावी समर में ताल ठोकी थी। चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने किसी तरह अपनी जमानत बचा ली थी। वर्ष 2019 में फिर पीएम मोदी चुनावी समर में उतरे। तब सपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं। कांग्रेस के पूर्व सांसद व राज्यसभा के पूर्व उप सभापति स्वर्गीय श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को कुल मतों का 63.6 फीसद और वर्ष 2014 में 54.6 फीसद वोट मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश