प्रधानमंत्री मोदी का दौरा : कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एसपीजी टीम

 


-नामांकन के बाद सप्ताह भर के अंतराल में प्रधानमंत्री मोदी की काशी में मौजूदगी

वाराणसी, 20 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के सप्ताह भर के अंतराल में एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को आएंगे। प्रधानमंत्री शहर में आने के बाद भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के शहर में प्रवास को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक प्रबंधक किया गया है।

एसपीजी आईजी के नेतृत्व में टीम के साथ स्थानीय अफसरों ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आने-जाने वाले मार्गों (रूट) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया। प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास भी किया गया। रविवार को वायुसेना के चॉपर हेलीकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 21 मई मंगलवार की शाम प्रयागराज से पुलिस लाइन के हेलीपैड पर आएंगे। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सीएम योगी के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे। यहां भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से चयनीत विशिष्ट 10 महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद नारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के बाद चौकाघाट, लहरतारा, मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथि गृह पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार पूर्वाह्न में सेना के हेलीकाप्टर से कुशीनगर के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप