प्रधानमंत्री मोदी ने बीएचयू में कन्या छात्रावास का किया वर्चुअल शिलान्यास

 


-छात्रावास चार ब्लॉक्स का होगा, जिनमें ट्रिपल सीट के 385 कमरे होंगे

वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन के दो दिन पूर्व मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वर्चुअल कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया। छात्रावास निर्माण में लागत 1,43,31,56,637 रुपये आएगी। छात्रावास चार ब्लॉक्स का होगा, जिनमें ट्रिपल सीट के 385 कमरे होंगे। 1200 छात्राओं के इस छात्रावास परिसर में डाइनिंग हॉल, रीडिंग रूम, एक साइबर लाइब्रेरी, बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, दो मिनी ऑडिटोरियम, लिफ्ट, पर्याप्त साइकिल पार्किंग, समेत अन्य सुविधाएं होंगी।

छात्रावास के शिलान्यास के बाद कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों बीएचयू में 1200 सीटों के कन्या छात्रावास का शिलान्यास होना विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रसन्नता का विषय है। “काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की संकल्पना के अनुरूप बीएचयू प्रारंभ से ही देश में बालिका शिक्षा की दिशा में अनुकरणीय योगदान देता आया है। इस संदर्भ में छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा संरचनात्मक ढांचे के विकास के लिए विश्वविद्यालय ने काफी प्रगति की है। छात्रावास का शिलान्यास महामना के स्वप्न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी डॉ अभय ठाकुर, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश