देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी की मौत, आठ लोग झुलसे
देवरिया, 30 जून (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के पुजारी सहित नौ लोग झुलस गए। जहां सभी को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराएगा। जहां चिकित्सक ने पुजारी को मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपलापुर के रहने वाले अंकित कुशवाहा (18) पुत्र उमेश,नीरज पासवान (19) राजेन्द्र पासवान, सत्येन्द यादव (29) पुत्र महेन्द्र यादव, अजय यादव (10) पुत्र कमलेश यादव, प्रदीप सिंह (25) पुत्र हाकीम सिंह, रीतिक सिंह (18) पुत्र संतोष सिंह, रोशन सिंह (20) पुत्र मनोज सिंह, अजय यादव (25) पुत्र उमेश, राधेश्याम गिरि (40) पुत्र काली चरण गिरि जो शिव मंदिर के पुजारी हैं। जो ससुराल में परिवार के साथ रहते थे। अचानक आकाशीय बिजली गरजने से सभी लोग खेत का काम छोड़ कर मंदिर में जा छिपे। मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से सभी लोग झुलस गए थे। सभी को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां पर चिकित्सक ने राधेश्याम गिरी को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पत्नी कुसम देवी बच्चे संदीप,आकाश, सुमन, सुधा, पिंकी, रिकि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश