वाराणसी में दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी,जिले में 131 परीक्षा केन्द्र

 


वाराणसी,12 फरवरी (हि.स.)। दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित टिन शेड सभागार में पुलिस अफसरों संग बैठक की। परीक्षा संचालन के लिए उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा कि प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने की फुल प्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी अपने अधीनस्थों के भरोसे न रहें अपनी ड्यूटी/जिम्मेदारी का निर्वहन स्वयं करें। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय किसी तरह के अनुचित साधन प्रयोग/तलाशी की व्यवस्था, परीक्षा के दौरान सतर्क पर्यवेक्षण कराने आदि की चाक चौबंद व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिल रसन ने सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व तैयारियों एवं परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी।

बैठक में एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने परीक्षा संचालन की सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए वाराणसी में कुल 131 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने —अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, सभी डीसीपी, एसीपी सहित शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन